मजेदार जोक्स: कोई भी चीज बेचते हुए उसके गुणो का

दुकान का मालिक (सेल्समैंन से)- कोई भी चीज बेचते हुए उसके गुणो का
बार-बार बखान करो। एक बार से काम न चले, तो दूसरी बार करो। फिर
तीसरी… चौथी बार बताओ। यहां तक दोहराओ कि ग्राहक के दिमाग में
तुम्हारी बात बैठ जाए। अच्छा बताओ, तुम क्या कहना चाहते हो।
सेल्समैंन (मालिक से)- मैं चाहता हूं कि आप मेरा वेतन बढ़ा दीजिए…
बढ़ा दीजिए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ग्राहक (दुकानदार से)- तुम्हारी ब्रेड बहुत खराब होती है।
दुकानदार (ग्राहक से)- जनाब, मैं तब से ब्रेड तैयार कर रहा हूं, जब आप
पैदा भी नहीं हुए होगे।
ग्राहक (दुकानदार से)- यह तो ठीक बताया आपने, पर तब की ब्रेड अब
क्यों बेच रहे है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

होटल में खाना खाते ही एक साहब का मूड बिगड़ गया। उन्होने मैंनेजर
को बुलवाया। मैंनेजर ने आते ही पूछा- सर! क्या बात है?
साहब गुस्से से बोले- आपके यहां ऐसा खाना बनता है, जिसे गधे भी नहीं
खा सकते।
मैंनेजर ने बैरे को बुलाकर कहा- फौरन ऐसा खाना लाओ, जिसे गधे भी
खा सकें।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यदि तुम मुझसे शादी कर लो तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *