टीचर (पप्पू से): कौन से महीने में 28 दिन होते हैं?”
पप्पू: सर, वो तो हर महीने में होते हैं…!!
टीचर (गुस्से में): क्साल से बाहर जाओं और लाइन में सबसे पीछे लग जाओ…!
थोड़ी देर बाद…
टीचर (गुस्से में): मैंने कहा था न सबसे पीछे खड़े हो।
पप्पू: सर, लेकिन वहां तो पहले से ही कोई खड़ा है!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम काफी दुबली-पतली थीं।
उनकी पोस्टिंग एक बार गांव में हो गई।
एक दिन पढ़ाते वक्त उन्होंने क्लास में बच्चों से सवाल पूछा: ‘बताओ बच्चों, धरती गोल क्यों घूमती है?’
एक लड़के ने कहा, मैडम जी अच्छे कुछ खा लिया करो। बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नज़र आएगी।😜😂😂😂😛🤣