मजेदार जोक्स: कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे

अध्यापक ने पढ़ाते हुए प्रश्न पूछा – कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है?
चिंटू ने उत्तर दिया – कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक – बच्चों बताओ, गणित की किताब देखकर अक्सर सब लोग मायूस क्यों हो जाते हैं?
चिंटू – क्योंकि, इसमें किसी भी सवाल का हल नहीं होता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक व्यक्ति ने पप्पू से पूछा – सैमसंग फोन की दुकानों के बाहर काम करने वाले गार्ड को क्या कह कर बुलाते हैं?
पप्पू ने जवाब दिया – गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पापा ने पप्पू को डांटते हुए कहा – तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था, तुम धनिया क्यों ले आये हो। तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए।
पप्पू – पापा चलो हम दोनों ही घर से निकल जाते हैं, क्योंकि मम्मी कह रही थी यह मेथी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू – पापा, ये पुलिस लाठी चार्ज करते समय कौन से चार्जर से लाठी चार्ज करती है? इस सवाल के बाद से घर में सन्नाटा छाया हुआ है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंटू पब्लिक टाय्लेट में बैठा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *