मजेदार जोक्स: इतने दिन कहां थे

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
राजू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
राजू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू स्कूल से जल्दी घर आ गया…
मां: क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए।
राजू: हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया।
मां: क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया।
राजू: मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…
राजू की मां : क्यों..?
राजू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
राजू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?
राजू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरे पास एक ऐसी किताब है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *