मजेदार जोक्स: मोनू यमुना नदी कहॉं बहती है

टीचर – मोनू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
मोनू– जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
मोनू– नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक – बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |
भावना (छात्रा ) – सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |
प्रिंसिपल – महोदय आप भी कैसे अध्यापक है | गंगा नदी पटियाला से नहीं गंगोत्री से निकलती है |
अध्यापक – प्रिंसिपल महोदय , गंगा नदी पटियाला से ही निकलती है तथा तब तक निकलती रहेगी , जब तक मेरी सात महीने की तनखाह नहीं मिल जाती |😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक ने मोनू से कहा – मोनू ! सोना अधिक कहां होता है ?
.
मोनू ने कहा – जी ! जहां रातें अधिक लंबी होती है, वहीं सोना अधिक होता है |😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

फुटपाथ पर भीड थी । पहलवान अपने दिलचस्प कारनामों को दिखाकर बेशुमार

तालियाँ बटोर रहा था। उसका अगला कारनामा था – ‘नीबू निचोड – 2001,….

उसने पूरी ताकत लगाकर इस कदर नीबू को निचोड डाला, कि उसमें रस का एक

कतरा भी नहीं बचा। उसने सबको चैलेंज किया – तुममें से अगर कोई इस नीबू से अब एक बूँद भी निकाल कर बता देगा, तो मैं आजीवन उसकी गुलामी करूँगा।

भीड में से एक दुबले से सज्जन निकले और नीबू हाथ में लेकर उन्होंने एक नहीं, पाँच बूँदें टपका दीं । यह देख पहलवान पसीना-पसीना होकर बोला – ‘भाई ! आप कौन

हैे?

सज्जन बोले – ‘जी….इनकम टैक्स ऑफिसर ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैंने ‘टाइटेनिक‘ पांच बार देखी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *