मजेदार जोक्स: शादी से पहले तो तुम कहा करते थे

पूजा (पति से)- क्यों जी, शादी से पहले तो तुम कहा करते थे कि मेरी
छोटी से छोटी इच्छा भी पूरी करोगे। अब क्या हुआ?
पति (पूजा)- हां, जरूर कहा करता था। अब तक मैं यही जानने की
कोशिश कर रहा हूं कि तुम्हारी कौन सी इच्छा इतनी छोटी है कि मैं उसे
पूरा कर सकूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति (पूजा से) : आजकल रात में मुझे अजीब-अजीब से सपने दिखने लगे
है। कभी मैं तुम्हारे लिए हीरे जड़े जेवरो का सेट खरीदता हूं तो कभी
बेशकीमती साड़ियां।
पूजा (पति से): इसका मतलब तुम केवल सपनो में ही ठीकठाक सोच पाते
हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा(पति से)- तुम्हें तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।
पति (पूजा से)- अच्छा है, वरना सब जगह तुम्हारे साथ रहते-रहते तो मैं
पागल ही हो जाता।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रिया ने अपने पिता को घर आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *