देवरिया की रहने वाली Shilpi Raj ने कहां से की अपनी स्कूली पढ़ाई

भोजपुरी जगत में अपनी शानदार गायकी से पहचान बनाने वाली मशहूर गायक शिल्पी राज आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. शिल्पी राज ने बेहद कम वक्त में और बेहद कम उम्र में खूब शोहरत हासिल की है. शिल्पी राज का कोई भी गाना रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो जाता है. मात्र 20 साल की उम्र में शिल्पी राज ने भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा दिया है. फिल्मों में अपने गानों के जरिए नाम कमाने वाली शिल्पी राज केवल गायकी में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी खूब एक्टिव रही हैं.

देवरिया के भाटपार रानी जिले की रहने वाली शिल्पी राज ने अपनी दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई देवरिया के एक सरकारी स्कूल से की थी लेकिन उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई छपरा (सिवान) से की थी.

जैसे कि आप सब जानते हैं कि शिल्पी राज मात्र 20 साल की है ऐसे में वह आगे की पढ़ाई कहां से करती है यह तो मालूम नहीं लेकिन जिस तरह से शिल्पी राज की पॉपुलैरिटी भोजपुरी सिनेमा में बढ़ती जा रही है उसे देख कहना पड़ेगा कि शिल्पी राज की मेहनत आज सफल हुई है.

पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के प्रोग्राम में शिल्पी राज अपनी गायकी से टीचर्स का दिल जीत लेती थीं. कई एनुअल फंक्शन में शिल्पी राज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. शिल्पी राज ने इस हॉबी को पैशन में बदलने के लिए उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से ही की लेकिन उसके बाद शिल्पी अपने भाई के करीबी दोस्त विवेक के साथ अपने ख्वाबों को उड़ान भरने के लिए पटना आ गईं, जहाँ पर वह अपनी 12 वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ गायकी में भी हाथ जमाने लगीं.

यह भी पढे –

शीजान ने अपने बयान में खुलासा किया है कि, तुनिषा पहले भी सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी थीं

Leave a Reply