4 बच्चों के पिता से शादी कर जब पछताई थीं जीनत अमान!

संजय खान को फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जाना जाता है. संजय खान ने 1964 की फिल्म हकीकत से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा थे. 3 दशक के करियर में वे तकरीबन 30 फिल्मों में नजर आए. संजय खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. संजय खान और जीनत अमान के अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में उस वक्त खूब मशहूर थे. खबरें तो यहां तक आईं कि जीनत अमान संजय खान पर इस कदर फिदा हुईं कि उन्होंने बिना सोचे समझे पहले से शादीशुदा एक्टर से शादी कर ली.

कहते हैं कि जीनत और संजय को उन दिनों हर पार्टीज और इवेंट में साथ देखा जाता था, जबकि संजय पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. अब्दुल्लाह फिल्म की शूटिंग के बाद जीनत दूसरी फिल्में करने लगीं. संजय खान शुरुआत से गुस्सैल नेचर के थे. एक दिन संजय ने जीनत को फोन कर उनसे एक गाने की शूटिंग के लिए कहा. जीनत उस वक्त बिजी चल रही थीं और उनके पास डेट्स की कमी थी. इस वजह से उन्होंने एक्टर को मना कर दिया.

सेट से फ्री होने के बाद जीनत डायरेक्ट संजय के घर गईं. घर जाने पर पता चला कि संजय होटल ताज में पार्टी कर रहे हैं. जीनत भी डरते-डरते वहां पहुंच गईं. जैसे ही संजय ने जीनत को देखा उन्होंने सबके सामने ही जीनत को पीटना शुरू कर दिया. संजय ने होटल स्टाफ और मेहमानों के सामने जीनत को बुरी तरह पीटा. संजय ने एक्ट्रेस की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उनका जबड़ा तक टूट गया. इसके साथ ही उनकी दाहिनी आंख की रोशनी भी कमजोर पड़ गई. इस घटना का जिक्र खुद संजय ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ में किया था.

यह भी पढे –

जानिए, बड़े ही नहीं, बच्चों को भी है हार्ट अटैक होने का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *