मजेदार जोक्स: जब तुम तनाव में होते हो

डॉक्टर पागल से,
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: अगर रात में मच्‍छर काटे तो क्‍या करना चाहिए?

रमन: चुपचाप कंबल ओढ़कर सो ही जाना चाहिए क्‍योंकि

आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्‍छर से सॉरी बुलवा लेंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रमन – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?

पिता जी – वो कैसे बेटा?

रमन- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,

आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की- मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगी।

रमन- मां-बाप?

लड़की- हां

रमन- भाई-बहन?

लड़की- हां

रमन- खाना-पीना?

लड़की- हां

रमन- स्टार प्लस?

लड़की- मुंह संभाल के बात कर…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ?

रमन: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए

दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर –

Give me some destroyed husband

एक घंटा लगा यह समझने में कि वह ,नाशपति, मांग रही थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- चिंटू यमुना नदी कहां बहती है?

चिंटू- जमीन पर

टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है?

चिंटू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बेरोजगार युवक नौकरी के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *