मजेदार जोक्स: जब हमारी नई-नई शादी हुई थी

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पप्पू- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पप्पू- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- साहब 10 रुपये दे दो कुछ खा लूंगा।
साहब– शर्म नहीं आती तुम्हें, सड़क पर खड़े होकर भीख मांगते हो।
भिखारी- तो क्या दफ्तर खोल लूं ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक रात बिजली नहीं थी और संता का सिगरेट पीने का मन हुआ।
सब तरफ माचिस ढूंढ़ी, पर कहीं नहीं मिली।
आखिर में मन मारकर, मोमबत्ती बुझाकर सो गया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *