जब Shehnaaz Gill ने पूछा विजय वर्मा से सवाल, एक्टर ने शर्माते हुए दिया ये जवाब,जानिए

‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ यानि शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें वो एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं फिल्म के अलावा एक्ट्रेस अपने शो ‘देसी वाइब्स’ को लेकर भी लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. हाल ही में शहनाज के इस शो में फेमस एक्टर विजय वर्मा ने शिरकत की थी. जिसकी एक छोटी सी वीडियो शहनाज ने फैंस के साथ शेयर की है. वीडियो में वो विजय से उनकी जाने जान के बारे में पूछ रही हैं.

शहनाज गिल ने शेयर की विजय वर्मा के साथ फनी क्लिप

दरअसल एक्टर विजय वर्मा बहुत जल्द करीना कपूर और जयदीप अहलावत के साथ फिल्म ‘जाने जान’ में नजर आएंगे. इसी के प्रमोशन के लिए विजय शहनाज गिल के शो पर पहुंचे थे. शहनाज ने अब इस एपिसोड की मजेदार क्लिप फैंस के साथ शेयर की है. जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ गपशप करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में शहनाज एक्टर की काफी तारीफ करती हुई भी नजर आ रही हैं.

जानिए किससे ‘जाने जान’ हैं विजय वर्मा

वहीं मस्ती मजाक के बीच शहनाज ने विजय से एक ऐसा सवाल पूछ लिया. जिसका जवाब देते हुए वो काफी ब्लश करते हुए नजर आए. दरअसल शहनाज विजय से पूछ रही है कि आप किसके जाने जान हो करीना कपूर या तमन्ना भाटिया ? शहनाज के इस सवाल पर पहले विजय शर्माते है फिर जवाब देते हुए कहा कि – ‘तमन्ना भाटिया..’ विजय वर्मा और शहनाज का ये एपिसोड 17 सितंबर को एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.

इस फिल्म में दिखेंगी शहनाज गिल

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल अब बहुत जल्द ही भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ कुशा कपिला भी दिखाई देंगी. फिल्म 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढे –

जानिए,लोअर बैक पेन को मामूली समझ कर ना करें इग्नोर…हो सकता है इन गंभीर रोगों का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *