मजेदार जोक्स: जब रिंकू ने पिंटू के लिए

जब रिंकू ने पिंटू के लिए खास तेल में बनाए पकौड़े

रिंकू – आज मैंने एक स्पेशल डिश बनाई है, जिसे खाते ही गर्मी गायब हो जाएगी…!

पिंटू- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार…?

रिंकू – नवरत्न तेल में पकौड़े…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बस में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री सावधान रहे।

उसी बस में रिंकू भी अपने घर जा रहा था

रिंकू ने ये लाइन पढ़ी और कहा- वाह, जो टिकट न खरीदें वो सावधान रहे

जिसने टिकट रखी है वो अपना सामान चोरी करा दे क्या?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दस्त ने बेहाल कर रखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *