मजेदार जोक्स: मेरे पिताजी जब गाते थे तो

पत्नी (गोलू से)- मेरे पिताजी जब गाते थे तो उड़ते हुए पंछी गिर जाया
करते थे।‘
गोलू (पत्नी से)- ‘क्या तुम्हारे पिताजी मुंह में कारतूस भर कर गाते थे।‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गोलू (पत्नी से)- ‘अभी मीना की शादी की क्या जल्दी है? बहुत समय पड़ा
है। जब तक कोई अच्छा लड़का न मिले तब तक हमें बाट देखनी चाहिए।‘
पत्नी (गोलू से)- ‘बाट भी कब तक देखी जा सकती है? जब मैं शीला की
उम्र की थी तो मेरे घरवालों ने ही अच्छा लड़का मिलने का इंतजार कहां
किया था?‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू (मीना से)- उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी
पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ।
मीना (गोलू से)- पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे
वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी (गोलू से)- मैंने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को देखा, उस पर
वो कपड़े खूब फब रहे थे।
गोलू (पत्नी से) अच्छा, फिर?
पत्नी (गोलू से)- फिर क्या? मैं आइने के सामने से हट गई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गोलू (पत्नी से)- आज ऑफिस में सारा दिन तनाव रहा।
पत्नी (गोलू से)- क्यों?
गोलू (पत्नी से)- पहले मिला काम का ढेर, फिर बॉस की डांट और फिर
टिफिन में कद्दू की सब्जी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति (पत्नी से)- मैं बेवकूफ था, जो मैंने तुमसे शादी की।
पत्नी (पति से)- बिल्कुल। दरअसल, मैं प्यार में इस कदर डूबी थी, कि
मैंने नोटिस ही नहीं किया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जरा किचन से आलू लेते आना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *