मुकेश अंबानी जब भरी महफिल में भावुक होकर बेटी ईशा के गले लग गए थे

पिता और बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है. देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपनी बेटी ईशा अंबानी पर जान छिड़कते हैं. उनकी खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. मुकेश अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी की शादी भी काफी धूम धाम से की थी.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चें हैं आकाश, ईशा और अनंत. लेकिन जब पिता और बेटी के रिश्तें की बात आती हैं तो ईशा और मुकेश अंबानी का रिश्ता और भी खास हो जाता है. दोनों के बीच की प्यार भरी बॉन्डिंग अक्सर दिखाई देती हैं. 28 जून 2018 को बेटे आकाश की श्लोका मेहता से शादी के दौरान मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा के साथ डांस करते दिखाई दिए थे.

इस फंक्शन के दौरान गायक शंकर महादेवन और हर्षदीप ने इस गाने को मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी को डेडीकेट किया था, जिसके बाद दोनों इस गाने पर थिरकते नजर आए. फिल्म में ये गाना बेटी की विदाई के दौरान दिखाया गया है. मुकेश अंबानी का दिल भी इस गाने को सुनकर भावुक हो उठा था, जिसके बाद ईशा ने उन्हें गले से लगा लिया.

इस वीडियों में भी जब मुकेश अंबानी बेटी को अलविदा कह रहे हैं तो प्यार से उनके माथे पर चूम लेते हैं. ईशा भी अपने पिता को इसी तरह प्यार करती हैं. ‘वोग मैग्जीन’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो अपने पिता की विरासत को आगे ले जाना चाहती हैं.

यह भी पढे –

क्या आप भी बिना ब्रश किए पीते हैं चाय? हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *