मजेदार जोक्स: कुत्ता और पत्नी दोनों के बीमार होने पर

कुत्ता और पत्नी दोनों के बीमार होने पर राहुल दवा खरीदने गया। राहुल ने दुकानदार से कहा, ‘दवाइयों को अलग-अलग लिफाफे में रखकर उस पर लिख दें कि कौन-सी मेरी बीवी के हैं और कौन-सी मेरे कुत्ते की। मैं नहीं चाहता कि दवा बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी ने अपने पति रोहित से कहा, ‘हमारी शादी में तो आपके बहुत से मित्र आए थे, अब उनमें से कोई नहीं आता।’ रोहित ने कहा, ‘सुख के सब साथी, दुख में न कोय…।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मत्री जी की पदयात्रा सुबह सुबह एक गांव से गुजरने वाली थी। दोपहर को निरज दिवान जी उस गांव मे भागते हुये पहुंचे और एक व्यक्ति से पोछा ” क्या नेताजी गुजर गये ?” उसने जवाब दिया “काश नेताजी गुजर जाते ?”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सड़क पर दो मजदूर काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *