अमिताभ बच्चन की फिल्मों की तरह ही उनके जीवन से जुड़े किस्से भी उतने ही दिलचस्प और प्रेरणादायक हैं। उन्हीं में से एक किस्सा है उनके आइकॉनिक गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ की शूटिंग का, जिसे उन्होंने फ्रैक्चर पैर के साथ पूरा किया था।
साल 1978 में आई थी अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’, जिसने उन्हें “शहंशाह” की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के सबसे मशहूर गाने की शूटिंग के समय बिग बी के पैर में चोट लगी हुई थी।
असल में, फिल्म ‘लावारिस’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ का पैर फ्रैक्चर हो गया था। इसी दौरान उन्हें ‘डॉन’ का ये गाना शूट करना था। मगर तकलीफ के बावजूद उन्होंने यह गाना शूट किया — नाचते-गाते, मगर हल्के से लंगड़ाते हुए। उन्होंने दर्द को पीछे छोड़ा और अपने किरदार में पूरी जान डाल दी।
जब किशोर कुमार ने पान खाकर गा दिया गाना
गाने की जान सिर्फ अमिताभ ही नहीं, बल्कि किशोर कुमार भी थे। अपने मस्तीभरे अंदाज़ के लिए मशहूर किशोर दा ने यह गाना सच में पान खाकर रिकॉर्ड किया था। पान चबाते-चबाते उन्होंने जिस अंदाज़ में ये गीत गाया, वही इसे इतना असली और मजेदार बनाता है। आज भी जब ये गाना बजता है, लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
पहले देव आनंद के लिए बना था ये गाना!
कम लोग जानते हैं कि ‘खइके पान बनारस वाला’ दरअसल देव आनंद की फिल्म ‘बनारसी बाबू’ के लिए कंपोज किया गया था। लेकिन किसी कारणवश वह फिल्म में नहीं लिया गया। बाद में मनोज कुमार की सलाह पर इस गाने को फिल्म ‘डॉन’ में शामिल किया गया — और यहीं से बन गया ये गाना एक सदी का क्लासिक।
यह भी पढ़ें:
धनिया: स्वाद ही नहीं, सेहत का भी रखवाला