वह खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं और मार्शल आर्ट के महारथी भी. विलेन उनके सामने थर-थर कांपते हैं, लेकिन एक बार वह खुद डाकुओं को देखकर घबरा गए थे. यकीनन यह अक्षय कुमार की जिंदगी का एक ऐसा किस्सा है, जिसे वह याद तो नहीं करना चाहते, लेकिन इसे उन्होंने खुद ही बयां किया था. आइए आपको भी उस घटना से रूबरू कराते हैं, जब खिलाड़ी कुमार को अपनी जान बचाने के लिए एक्टिंग करनी पड़ गई थी.
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले यह काम करते थे अक्षय
दिल्ली की गलियों में राजीव भाटिया के नाम से मशहूर अक्षय कुमार एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले ही मार्शल आर्ट के मास्टर बन चुके थे. हालांकि, उस दौरान वह कारोबार भी करते थे. दरअसल, शुरुआती दिनों में पैसे कमाने के लिए अक्षय कुमार ने ज्वैलरी और कपड़ों के कारोबार में भी हाथ आजमाया था.
डाकुओं को देखकर निकल गई थी हवा
अब हम आपको अक्षय कुमार की जिंदगी के उस किस्से से रूबरू करा रहे हैं, जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहते हैं. दरअसल, ज्वैलरी और कपड़ों के कारोबार के दौरान उनका सामना डाकुओं से हो गया था, जिन्हें देखकर अक्षय कुमार बेहद घबरा गए थे.
जब डाकुओं ने ट्रेन पर बोला हमला
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ज्वैलरी और कपड़ों के कारोबार के तहत वह माल एक जगह से खरीदते और उसे दूसरी जगह बेचते थे. उस दौरान वह एक बार ज्वैलरी और कपड़े लेकर ट्रेन से जा रहे थे. चंबल के इलाके में ट्रेन जैसे ही पहुंची तो डाकुओं ने हमला बोल दिया.
ऐसे बची थी अक्षय कुमार की जान
अक्षय कुमार ने बताया था कि बंदूकों से लैस डाकू लोगों को लूटने लगे. जब डाकू अक्षय कुमार की सीट के पास आए तो वह बुरी तरह घबरा गए और सोने की एक्टिंग करने लगे. उस दिन किस्मत अक्षय कुमार के साथ थी, क्योंकि डाकुओं ने उन्हें परेशान नहीं किया. हालांकि, उनका बैग लेकर चले गए. अक्षय कुमार की मानें तो उस वक्त ऐसा माहौल था कि अगर वह विरोध करते तो डाकू उन्हें गोली मार देते.
यह भी पढे –