मजेदार जोक्स: अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे

पत्नी: अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे…?

रिंकू: शायद मै भी मर जाऊं…

पत्नी: क्यों…?

रिंकू: कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की वाले: हमें लड़का पसंद नहीं…

लड़के वाले: पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति-पत्नी का एक घंटे से चल रहा झगड़ा पति के एक वाक्य से खत्म हो गया…

रिंकू: सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी?

उसके बाद पति को चाय बिस्किट दोनों मिले…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी…

सास (फ्रिज खोलती है ): अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?

बहू: मम्मी जी बुक में लिखा है कि इन चीज़ों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें।

सास बेहोश!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ये कैसी फोटो खींची है तुमने

Leave a Reply