मजेदार जोक्स: अगर मै मर जाऊ तो तुम क्या करोगे

रिंकी – अगर मै मर जाऊ तो तुम क्या करोगे?
लड़का – मै भी मर जाऊंगा,
रिंकी– पर क्यों?
लड़का – कभी कभी ज्यादा ख़ुशी भी जान ले लेती है !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

फेकू- पिंटू, जल्दी से टीवी चालू कर, 30 फीट का सांप दिखा रहे हैं
पिंटू- अरे फेकू, नहीं देख सकते हम
फेकू- क्यों?
पिंटू- क्योंकि हमारा टीवी 21 इंच का है ना.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की – परसो मै तुम्हे राखी बांधने आयी थी,
पर तुमने नहीं बंधवाई क्यू?
पिंटू – अगर में तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊ
तो क्या बंधवायेगी, बात करती है.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *