मजेदार जोक्स: लोग अक्ल से काम लें तो क्या होगा

राहुल– बताओ अनिल, लोग अक्ल से काम लें तो क्या होगा ?
अनिल – तो उन्हें तलाक नहीं देना पडेगा।
राहुल – अगर ज्यादा बुद्धि से काम लें तो ?
अनिल – तो शादी की नौबत ही क्यों आएंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर ने राहुल का चेकअप किया और बोला –
अब मैं तुम्हें कल देखूंगा।
राहुल – आप तो मुझे कल देखेंगे,
पर मैं भी आपको कल देख पाऊंगा या नहीं ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक – ( छात्रों से ) बताओं गुलाम कितने प्रकार के होते है?
छात्र – सर ! चार प्रकार के।
अध्यापक – कौन-कौन से होते है?
छात्र – पान का गुलाम, चिडी का गुलाम, हुक्म का गुलाम, और ईट का गुलाम😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक पार्टी में रीना एक लड़के के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *