मजेदार जोक्स: आज क्या सब्जी बनायी है

नंदू– आज क्या सब्जी बनायी है

मम्मी – लौकी की सब्जी

नंदू – फिर वही लौकी,,
मैं होटल जा रहा हूँ खाना खाने

बाप – जरा मेरे जूते लाना

नंदू डरते हुए – सॉरी पापा मुझे पता है लौकी तो
स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है

बाप –
.
.
.
.
ज्यादा बकवास मत कर
मैं भी तेरे साथ होटल चल रहा हूँ😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी की दसवीं साल गिरह पे
पत्नी नंदू के सीने से लग के बोली..

पत्नी – सुनिए जी अगर मुझे कोई भगा के ले जाये
तो तुम क्या करोगे

नंदू – हट पगली कैसे सवाल पूछती है?

पत्नी – बताओ ना जानू

नंदू –
.
.
.
.
मैं बोलूँगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो
आराम से ले जाओ😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जैसे ही लड़की ब्याह कर ससुराल आई

सास – बेटी मैं तुम्हारी माँ जैसी हूँ

लड़की – और ससुर जी क्या हैं ?

सास – वो भी तुम्हारे पापा जैसे हैं

लड़की –
.
.
.
.
ठीक है माँ ,
आज से मैं अपने पति को भी भैया ही बोलूँगी
सास बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम्हे कोरोना हैं और तुम मरने वाले हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *