मजेदार जोक्स: ये कैसी फोटो ली है तुमने

राजू (बीवी से)- ये कैसी फोटो ली है तुमने, पीछे बंदर आ गया
मुझे इंस्टाग्राम पर डालनी थी
बीवी- (कॉफी पीते हुए) – अरे तो इसमें क्या दिक्कत है, तुम लिख दो कि मैं आगे वाला हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
राजू- पहले तो बहुत रोया,
फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है…?
सकते में डॉक्टर😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए…
राजू- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।
श्याम- कब-कब…?
राजू- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था !!!
डॉक्टर- तो अब क्या?
राजू- आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूं क्या” ??😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की वाले- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो।
राजू- जानवरों के खानदान से।
लड़की वाले- मतलब?
राजू- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं, बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं… उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 6 सरदार एक ही मोटर साईकिल पे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *