मजेदार जोक्स: ये कैसी फोटो खींची है तुमने

पप्पू (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी…!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना….
कुछ दिन बाद…
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा पप्पू…
पप्पू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र…तुम अपने बाप होने का हक को चुके हो।
दे जूते…..दे चप्पल…..दे जूते😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- एक गेम खेलते हैं…!
पप्पू- कौन सा गेम…?
पत्नी- अगर मैं कलर का नाम लूं, तो
तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना
और फल का नाम लूं, तो दाहिने वाली दीवार को हाथ लगाना।
पप्पू- अगर मैं जीत गया तो…?
पत्नी- जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर…!
पप्पू (खुश होते हुए)- ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं…!
पत्नी- ठीक है तो शुरू करते हैं, ‘ऑरेंज’
अब पप्पू बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल…?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *