मजेदार जोक्स: आपका प्लान क्या है

बंगाली बाबा की खूबसूरत सेक्रेटरी का हाथ पकड़कर बिल्लू बोला…

बिल्लू- आपका प्लान क्या है…?

सेक्रेटरी-शादी से लेकर विदाई…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू-बस… बस… मतलब पटी-पटाई हो…

बिल्लू के गाल पर थप्पड़ मारकर सेक्रेटरी बोली-बाबा की सर्विस है…इडियट

लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार से डॉक्टर बोला…

मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, कोई चीज का परहेज?

डॉक्टर बोला : सीटी जोर से मत बजाना बस।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अमीर आदमी: मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फार्महाउस है, तेरे पास क्या है?

गरीब आदमी: मेरे पास एक बेटा है। जिसकी गर्ल-फ्रेंड तेरी बेटी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आधी रात को हवलदार की पत्नी अजीब हरकत करने लगी यह देख…

हवलदार डरते हुए बोला- कौन हो तुम?

पत्नी बोली-आमी मोंजलिका…

हवलदार -क्या चाहिए

पत्नी-कल से घर में एक नौकर और शॉपिंग के लिए रुपये

(हवलदार आज तक कन्फ्यूज है-घर में कौन रहेगा नौकर या मोंजलिका)😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं…

टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे, तो इस फोटो को देखकर कहोगे,

ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया, ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है

और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।

ये बात सुनकर पप्पू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.

(पप्पू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताओ कविता और निबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *