मजेदार जोक्स: तेरा नाम क्या है लड़की

डाकू (पिंकी से): तेरा नाम क्या है लड़की?
पिंकी: सपना
डाकू: सपना तो मेरी एक फेसबुक फ्रेंड का नाम भी है! जा तुझे माफ किया।
डाकू (लड़के से): तेरा नाम क्या है लड़के?
पिंकी: नाम तो मेरा चिंटू है, पर प्यार से लोग मुझे भी सपना कहते हैं!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
नासा के वैज्ञानिक भी न जान पाये की क्यों लड़कियो के नजदीक आते ही लड़के अपने जेब से -.- -.- मोबाइल निकाल कर पैटर्न लॉक खोलते है ……और फिर वॉलपेपर देख कर वापिस लॉक कर देते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
दोस्त पहली बार घर आया और बोला;ये तेरा बेटा तो बिलकुल तेरे जैसा दिखता है !
“कमीने धीरे बोल बाजुवाली का है खेलने के लिए आया है……😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी बीमारी की वजह से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *