रीना – ‘तुम्हारी सही उम्र क्या है?
डॉली – ‘ मैं अपनी सही उम्र किसी को नहीं बताती।
रीना – ‘अच्छा! कभी गलती से भी नहीं?
डॉली – ‘नहीं! नहीं!
रीना – ‘कभी भूल से भी नहीं?
डॉली – नहीं! नहीं! नहीं! चालीस सालों से जो बात गुप्त है,
उसे बताने की भूल भला कैसे करूँगी?😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
हवालदार पिंटू को रात बारह बजे एक शराबी नाली में लेटा मिला।
उन्होंने पूछा- ‘क्यों? नाली में क्या कर रहे हो?
शराबी बोला- ‘मैं सौ का नोट ढूँढ रहा हूँ।
हवालदार ने हडकाया- ‘तुम्हें पक्का यकीन है कि नोट यहीं खोया था?
शराबी ने तपाक से कहा- ‘हुजूर! मैंने खोने की बात कहाँ की? मैंने तो सिर्फ ढूँढने का जिक्र किया है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
लड़की की माँ ने लड़के की माँ को बताया- ‘गाने में बड़ी दक्ष है मेरी बेटी! ऊँचे से ऊँचे स्वर में गा सकती है। लड़के की माँ ने कहा- ‘वाह! तब तो जोडी एकदम जम जाएगी। मेरा बेटा भी ऊँचा सुनता है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
वन डे क्रिकेट मैच चल रहा था। कमेंटेटर फर्राटेदार कमेंटरी कर रहा था कि तभी उसे बल्लेबाज की तरफ से एक चिट मिली- ‘कृपया इतनी तेजी से कमेंटरी न बोलें। हम तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
चंदूजी की भैंस बीमार हुई तो मंगूजी के पास राय लेने पहुँचे। मंगूजी ने
कहा, मिट्टी का तेल पिला दे। तेल पिलाने पर भैंस मर गई। अगले रोज
चंदूजी रोते हुए पहुँचे –
‘यार मंगू! भैंस तो मर गई। मंगूजी ने फरमाया – हाँ! मर तो मेरी भी गई
थी।😜😂😂😂😛🤣