टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा( पप्पू)- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
पप्पू की बात सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में मुर्गा बना दिया।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
एक नौजवान ने बहुत सारी कोशिशे की पर बच्चा पैदा करने में सफल नहीं हो सका। किसी ने उसे सलाह दी कि एक महात्मा हैं जो भभूत देतेे हैं, उससे तुम भी सन्टान-सुख प्राप्त कर सकते हो। वह महात्मा के पास गया। महात्मा ने उसे भभूत दी और बोले,”केवल भभूत के भरोसे मत रहना, हाथ-पैर भी चलाना।”😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
एक पुलिस वाले को एक दिन किसी लाल बत्ती इलाके में उसका अपना ही बेटा रंगे हाथों मिल गया। उसने उसको बहुत डाँटा और फिर समझाया,”तुम नहीं समझते हो कि एड्स कितनी खतरनाक बिमारी है। और अगर तुमको लग गयी तो नौकरानी को लग जायेगी; नौकरानी को लग गयी तो नौकर को पकड़ लेगी; नौकर को हो गयी तो तुम्हारी बहन को पकड़ लेगी; और अगर उसको लग गयी तो पूरे मुहल्ले में कोई न बचेगा।”😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
एक नवविवाहिता ने अपनी सहेली से कहा,”मेरी और मेरे पति की सोच बिल्कुल समान है, फिर भी पता नहीं क्यों हममे कभी नहीं पटी।
सहेली ः क्यों, तुम क्या चाहती हो और तुम्हारे पतिदेव क्या चाहते हैं?
नवविवाहिता ः मैं चाहती हूं कि मैं उनसे उपर रहूं और वे भी यही चाहते हैं कि वे मुझसे उपर रहें।😜😂😂😂😛🤣