मजेदार जोक्स: सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है

टीचर (टिंकू से): सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

टिंकू: सर फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

इतिहास के टीचर ने टिंकू से पूछा : बताओ अकबर का जन्म कब हुआ…??

टिंकू: सर…मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं…

डिलिवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं…!

जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू: अजी सुनती हो?

हमारी शादी करवाने वाले का देहांत हो गया।

पत्नी: एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ट्रेन में खूबसूरत लड़की को किसी ने टक्कर मार दी…और फिर…

अचानक किसी ने जंजीर खींच दी…

पास में खड़े…कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया…

लड़की -आराम से खड़े हो जाओ

लड़का- सॉरी…

कुछ देर बाद…किसी ने फिर जंजीर खींच दी…

लड़की – क्या करते हो तुम….

कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?

टिंकू: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।

टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?

टिंकू: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ये कैसी फोटो खींची है तुमने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *