क्या है सामंथा प्रभु का न्यू ईयर रेजोल्यूशन प्लान

हाल ही में आई साउथ फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda) के जरिए फैंस के दिलों को जीतने वालीं साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्म ‘पुष्पा’ के ओ अंटावा गाने से तहलका मचाने वालीं सामंथा रुथ प्रभु आने वाले नए साल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को लेकर चर्चा की है.

क्या है सामंथा रुथ प्रभु न्यू ईयर रेजोल्यूशन

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने देर रात गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी एक क्यूट से तस्वीर को शामिल रखा है. साथ ही इस लेटेस्ट फोटो के कैप्शन में सामंथा ने अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन के बारे में जिक्र किया है.

सामंथा रुथ प्रभु ने इस पोस्ट में लिखा है कि- एकता के साथ आगे बढ़ना है. हम जो भी कर सकते हैं उसे कंट्रोल में करें. लगता है ये नए और आसान संक्लपों का समय है.जो खुद के लिए दयालु और विनम्र है. भगवान सबका भला करे, हैप्पी न्यू ईयर 2023.

‘यशोदा’ रही ब्लॉकबस्टर

सामंथा रुथ प्रभु की सस्पेंस और एक्शन से भरपूर थ्रिलर ‘यशोदा’ (Yashoda) लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु का एक्शन अवतार फैंस के दिलों को आसानी से छू गया. सिनेमाघरों में सामंथा की ‘यशोदा’ ने जमकर धूम मचाई. जिसकी वजह से फिल्म ‘यशोदा’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतना ही इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु की एक्टिंग की सराहना क्रिटिक्स से लेकर तमाम ऑडियंस ने भी की.

यह भी पढे –

हल्दी का अधिक सेवन करने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *