मजेदार जोक्स: हिपनोटाइज करना क्या होता है

पिंटू- हिपनोटाइज करना क्या होता है
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में
कर के अपनी मजी के काम करवाना।
पिंटू- चल झूठी, उसे तो शादी
कहते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस
कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी
आई और बोली,
चलिये, घर चल कर मै आपकी चोट
पे Iodex लगा दूंगी।
पिंटू- पर मुझे चोट कहां लगी है।
पत्नी- अभी हम घर भी कहां
पहुंचे हैं.?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ
ज्यादा ही पढ़े-लिखे लड़के से हो गई।
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज
खाना बनाया,
जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि
तभी एक निवाला
उसके गले मे अटक गया।
वह खांसते-खांसते मर गया।
पत्नी रोते-रोते बोली,,
हाय यह क्या हो गया, पानी भी नहीं
मांग सके
वॉटर_वॉटर कहते हुए ही मर गए।।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के
अंतिम शब्द…?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात
थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो सहेलियाँ बातें कर रही थीं।

एक बोली – मेरे पति के सिर पर इन दिनों बड़ी-बड़ी मूँछें रखने का फैशन

सवार हुआ है। मुझे तो हँसी आती है।

दूसरी बोली – हाँ सखी, गुदगुदी तो मुझे भी होती है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपकी फीस बहुत ज्यादा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *