मजेदार जोक्स: घर किसे कहते है

टीचर- घर किसे कहते है?
बबलू- जो घर हौसलों से बनाएं जाते हैं उसे हाउस कहते हैं,
जिन घरों में होम हवन होते हैं उसे होम कहते हैं।
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें हवेली कहते है।
जिन घरों में दीवारों के कान होते हैं उसे मकान कहते है।
जिन घरों के लोन की किश्त भरते भरते आदमी लेट हो जाता है उसे फ्लैट कहते हैं।
जिन घरों में यह भी न पता हो की बगल में कौन रहता है उसे बंग्ला कहते हैं।
बबलू को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शिक्षक बबलू से सवाल करता है,
शिक्षक -भारत में सबसे खतरनाक नदी कौन सी है ?
बबलू- भावना…!
शिक्षक- वो कैसे..?
बबलू- क्योंकि, सब इसमें बह जाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बबलू- डॉक्टर साहब, मैं हर रात सपना देखता हूं कि चूहे फुटबॉल खेल रहे हैं।
डॉक्टर- यह कैप्सूल खा लो, ठीक हो जाओगे।
बबलू- मैं इसे कल खा सकता हूं दरअसल, आज फाइनल मैच है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: लल्लू कॉकरोच को मार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *