मजेदार जोक्स: अब यहां क्या लेने आए हो

रिंकी: दरवाजा खोलते ही…अब यहां क्या लेने आए हो?

कल मेरी शादी है।

लड़का: टेंट लगाने आए हैं…अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू सड़क पर जा रहा था,

तभी एक चिड़िया ने उसके सिर पर बीट कर दी और उड़ गई।

रूमाल से सिर साफ करते हुए टिंकू बोला: भगवान का लाख-लाख शुक्र है,

कि उसने गाय-भैंसो को उड़ने के लायक नहीं बनाया….!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू: लड़के के गले लगकर बोली…कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए!

लड़का: ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप…पीछे तेरा बाप खड़ा है…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आम के बगीचे में अपनी प्रेमिका का हाथ पकड़कर गुस्से में टिंकू बोला…

टिंकू : मुझे राजा राम मोहन राय से नफरत है

पारो-क्यों ??

टिंकू-उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राघव की दो करोड़ की लॉटरी निकली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *