मजेदार जोक्स: तुम किस खानदान से हो

रानी के पिता- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो।
लड़का- जानवारों के खानदान से।
रानी के पिता- मतलब
लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती है, बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर कहते हैं, और मेरे दादा जी कहते हैं – वाह मेरे बब्बर शेर।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

परसो घरवाली ने कहा- मुझे 2,000 रुपये दे दो वापस कर दूंगी।
मैंने पर्स निकाला और पैसे देने लगा तो बोली- अच्छा चलो 1,000 दे दो केवल 1,000 बाद में ले लुंगी।
आज सुबह बोली- मुझे तुमसे 1,000 लेने हैं।
मैंने पर्स निकाला और 1,000 देने लगा, तो फिर बोली- रहने दों मुझे आपको 1,000 देने भी तो हैं,
चलो बराबर हो गए।
समझ में नहीं आ रहा क्या बोलूं…?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
रानी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर सवार होते ही वो सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाए…
शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दादी आपने कौन-कौन से देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *