मजेदार जोक्स: तुम्हें जीवन में क्या चाहिए

चिंटू: तुम्हें जीवन में क्या चाहिए
पत्नी: पैसे।
चिंटू: पैसों को साइड में रख दो
और फिर बताओ जीवन में तुम्हें
क्या चाहिए?
पत्नी: साइड में रखे हुए
पैसे…….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
चिंटू(पत्नी से)- ये क्या तुम एक और
सूट ले आयी? अभी परसों ही तो..
पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों?
बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने?
रुक क्यों गये?
क्या परसों,
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना,
बताओ क्या परसो?
चिंटू- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा
था की..
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली,
आज तो दो ले आती..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
चिंटू – तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी – क्यों?
चिंटू – थू कितनी गन्दी सब्जी
बनाई है।
पत्नी – चुपचाप खा लो
मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर
9 लोगों ने लाइक किया
और 107 लोगों ने शेयर किया
और 129 लोगों ने कॉमेंट किया
“वाओ यम्मी”
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं
आता।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ओए तेरा सिर कैसे फट गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *