मजेदार जोक्स: मेरी याद आती है तो तुम क्या करते हो

गर्लफ्रेंड: मेरी याद आती है तो तुम क्या करते हो?
पप्पू: तुम्हारी पसंदीदा चोकलेट खा लेता हूँ.
और तुम क्या करती हो मेरी याद आये तब,
गर्लफ्रेंड: मैं भी ‘विमल’ खा लेती हु.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सावधान इंडिया!
मेरे हिसाब से दुनिया मे,
सतर्क इन्सान वही है,
जो टॉयलेट मे बैठने से पहले,
पानी का नल चला कर देख ले,
की, पानी आ रहा है की नही.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

Girl :- अपने बाल तो देखो जैसे घास उगी हो..
पप्पू :- इसीलिए इतनी देर से सोच रहा हूँ के,
मेरे पास भैस क्यों खड़ी है !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 5 के बाद क्या आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *