मजेदार जोक्स: ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं

राहुल – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पिंकी: अपना बेटा ले के आया है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी:- आपको मेरी सुंदरता
ज़्यादा अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार…?
….
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक
करने की आदत बहुत अच्छी
लगती है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शादीशुदा जिंदगी का मजा ही अलग होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *