कपिल के शो में महिला क्रिकेटर्स को लेकर ये क्या बोल गए मनोज तिवारी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें इस हफ्ते कई दिग्गज फिल्म सितारे नजर आने वाले हैं. कपिल के शो में सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम के सदस्य शिरकत करेंगे. शो में इस वीकएंड पर रवि किशन, मनोज तिवारी,निरहुआ, बॉलीवुड स्टार एक्टर सोनू सूद, सोहेल खान जैसे सेलिब्रिटी नजर आएगें.

‘सोनी टीवी’ के इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है. इसमें सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के स्टार्स स्टेज पर एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. कपिल की पूरी टोली मिलकर इन स्टार्स का मनोरंजन करती हैं. साथ में सोनू सूद को देख कपिल सभी कलाकारों से पूछते हैं कि, क्या आप लोग अपनी-अपनी गाड़ी से आए हैं या ये सोचकर ऐसे ही आ गए कि साथ में सोनू सूद हैं ही वो छोड़ देंगे…?

ये सुनकर सभी स्टार्स ठहाका लगाने लगते हैं. फिर बातों-बातों में जब कपिल मनोज तिवारी से क्रिकेट को लेकर सवाल पूछते हैं तो वो कहते हैं कि, मेरा मानना है कि, हर टीम में दो महिला खिलाड़ियों को भी खेलना चाहिए. इस पर कपिल पूछते हैं- ये विचार आपने मन से खुद आया है…? इतना सुनते ही रवि शो किशन और निरहुआ की हंसी फूट पड़ती है.

शो में कपिल की टीम के कॉमेडियन कीकू शारदा, गौरव दुबे सिद्धार्थ सागर राजीव ठाकुर सब मिलकर खूब धमाल मचाते दिख रहे हैं.

बता दें कि, कपिल शर्मा शो हर वीकेंड शनिवार और रविवार को रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होता है. शो में कई बार सेलिब्रिटीज भी शिरकत करने आते हैं.शो के होस्ट कपिल शर्मा और उनकी टीम अपने मजोदार एक्ट से दर्शकों को मनोरंजन करते हैं.

यह भी पढे –

जानिए,विटामिन बी-12 की कमी से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *