पहली मुलाकात में दलजीत कौर के पति से क्या बोल गए थे एक्स हसबैंड Shalin Bhanot,जानिए

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कुछ दिन पहले ही केन्या के रहने वाले निखिल पटेल से दूसरी शादी रचाई. शालीन भनोट से अलग होने के करीब 8 साल बाद उन्होंने दूसरी बार प्यार को मौका दिया और अब वह खुशी-खुशी अपने मैरिड लाइफ निखिल के साथ बिता रही हैं. दूसरी शादी से पहले उनका पहले पति शालीन के साथ भी बॉन्ड अच्छा हो गया है.

ईटाइम्स संग बातचीत में निखिल पटेल ने कहा, “हमारी बातचीत हुई थी. मैं उनसे कुछ हफ्ते पहले मिला था और हमारे बीच काफी डिस्कशन हुआ. वह दलजीत की शादी से बहुत खुश था. उसने मुझसे कहा कि तुम उसे वो चीजें दे सकते हो जो मैं नहीं दे सका और वह जेयडन की नई जिंदगी से भी खुश था. हम दोनों में एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान है.”

दलजीत कौर ने बताया कि शालीन उनकी शादी से बहुत खुश हैं. वह अपने बेटे की नई जिंदगी से भी खुश हैं. जेयडन को फैमिली से लेकर अच्छी एजुकेशन तक सबकुछ मिल रहा है, इसलिए वह बहुत खुश है. शालीन और दलजीत अपने बेटे की खुशी चाहते हैं. दलजीत ने ये भी कहा कि वह चाहती हैं कि शालीन अब सेटल हो जाएं.

बता दें कि दलजीत और शालीन ने साल 2009 में शादी की थी. हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए थे और 2015 में उनका तलाक हो गया था. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

यह भी पढे –

जानिए कैसे पीलिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘गन्ने का जूस’, लीवर को भी रखता है मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *