सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स ने भी काफी पसंद किया है. लेकिन बिजनेस के मामले में सनी देओल की गदर 2 बाजी मार गई है और करोड़ों का बिजनेस करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गदर 2 को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कमेंट किया था. अब अनुराग कश्यप ने गदर 2 की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वह खुश हैं कि मेकर्स ने कोई प्रॉपेगेंडा फिल्म नहीं बनाई है.
बॉलीवुड बब्ल्स के खास बातचीत में अनुराग कश्यप ने गदर 2 और ओएमजी 2 के बारे में बात की. उन्होंने कहा- सबसे बड़ी बात अगर मैं कहूं आज की डेट में तो इस समय सबसे बड़ी फिल्में जो सिनेमाहॉल में चल रही हैं वो हैं गदर 2 और ओएमजी 2. कितनी आसानी से फिल्ममेकर्स जो बोलते हैं कि इस समय ये मूड है देश का, फिल्म को प्रोपेगेंडा और काउंटर प्रोपेगेंडा बना सकते हैं. लेकिन वो मेंनस्ट्रीम के अंदर जिम्मेदार फिल्ममेकिंग है.
दोंनों ही शानदार फिल्में हैं
अनुराग ने आगे कहा- कहीं कोई हल्ला नहीं हुआ, कहीं कोई आवाज नहीं उठी. कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई. फिल्में थीं अच्छी जिन लोगों के लिए थी. फिल्ममेकर अपने पर्सनल फायदे के लिए अवसरवादी जैसे बनकर बाहर नहीं आया.
नसीरुद्दीन शाह ने गदर 2 पर किया कमेंट
जहां एक तरफ गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है वहीं नसीरुद्दीन शान ने इस पर कमेंट किया है. उन्होंने फिल्म को जिंगोस्टिक बताया है. यह परेशान करने वाली बात है कि ये फिल्में इतनी बड़ी सफल हो जाती हैं जबकि हंसल मेहता सहित अन्य फिल्म निर्माता बॉक्स ऑफिस पर सफल होने में असफल हो जाते हैं.
गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
यह भी पढे –
क्या आपको भी अपने शरीर पर दिखते हैं नीले निशान? हलके में मत लीजिए