मजेदार जोक्स: आखिर क्या ढूंढ रहे हो

पिंकी (पति से)- इतनी देर हो गई, आखिर क्या ढूंढ रहे हो?
पति (पिंकी से)- कुछ नहीं।
पिंकी (पति से)- कुछ तो खोया है! चार घंटे से मैंरिज सर्टिफिकेट को
उलट-पलट रहे हो।
पति (पिंकी से)- देख रहा हूं कि इसकी एक्सपायरी डेट कहां है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मुकेश ने अपने दोस्त सुरेश से पूछा- पत्नी को पति के जीवन की
आधारशिला क्यों माना जाता है?
‘इसलिए कि वह शिला पति से टकराती रहती है।‘ सुरेश ने मुस्कराते हुए
जवाब दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू (मां से)- आपने कहा था कि परियो के पंख होते है और वह उड़
सकती है?
मां (पिंटू से)- हां, वह उड़ सकती है।
पिंटू (मां से)- कल रात डैडी नौकरानी से कह रहे थे कि तुम परी हो, वह
कब उड़ेगी?
मां (गुस्से से)- बेटा वह कल सुबह होते ही उड़ जाएगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बीमा कंपनी के एक एजेट से एक साहब ने आकर पूछा- यदि मैं अपनी
पत्नी का बीमा कराऊं और कल वह मर जाये तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया- जेल या फांसी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गांव की एक खूबसूरत रिया को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *