मजेदार जोक्स: गोलू ये क्या कर रहे हो

टीचर- गोलू ये क्या कर रहे हो?

गोलू- कुछ नहीं सर

टीचर- पास्ट और फ्यूचर टेंस को उदाहरण देकर बताओ।

गोलू- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं।

गोलू की बात सुनकर टीचर हैरान रह गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.

गोलू (छात्र)- मोटा मरता मोटी पर, भूखा मरता रोटी पर,

मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पर

मास्टर जी को ये शायरी सुनकर गोलू नो दो ग्यारह हो गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बॉयफ्रेंड- मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।

गर्लफ्रेंड- सच में?

बॉयफ्रेंड- हां

गर्लफ्रेंड- पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे?

बॉयफ्रेंड- तब शिमला से वापस लाऊंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डॉक्टर के पास गया।

गोलू – डॉक्टर साहब ये मेरे से रोज लड़ती थी!

मैंने रोज लड़ने का कारण पूछा तो बोली: लड़ने से मोहब्बत बढ़ती है।

डॉक्टर – फिर क्या हुआ ?

गोलू – फिर होता क्या, मोहब्बत बढ़ाने के लिये मैंने भी जड़ दिए लात घुसे।

गोलू की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शर्मा जी अपने पड़ोसी के घर पहुंचे और बोले- देखिए आपके लड़के ने मेरे

कमरे का शीशा ईट मारकर तोड़ दिया।

पड़ोसी (शर्मा जी से)- आप उसकी हरकतो पर ध्यान मत दीजिए वह तो

पागल है।

शर्मा जी (पड़ोसी से) – तो फिर अपने मकान का शीशा क्यों नहीं तोड़ता?

पड़ोसी (शर्मा जी से)- क्योंकि वह इतना पागल भी नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टेंस कितने प्रकार के होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *