मजेदार जोक्स: क्या तकलीफ है आपको

Doctor :- क्या तकलीफ है आपको ??.
रवि :- डॉक्टर साहब, रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है कि मेरे पलंग के नीचे कोई छुपा हुआ है….. इस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।
Doctor :- इसके लिए आपको 6 महीने तक लगातार, हर हफ्ते आना पड़ेगा ।
रवि :- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ??
Doctor :- तीन हजार.
6 महीने बाद रस्ते में Doctor को Naresh दिखता है…
Doctor :- क्या हुआ Naresh, तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं ?
रवि :- Doctor साहब, मेरे एक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया और मेरे करीब करीब लाख रुपए बच गये,,
Doctor :- क्या बात है, ऐसा आपके दोस्त ने क्या इलाज किया…
रवि :- कुछ नहीं, उसने कहा कि… पलंग बेच दे और गद्दा जमीन पर बिछा कर सोया कर…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: हाय राम…! आपके सर से खून क्यों निकल रहा है…?
.
रवि: अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी…!
.
पत्नी: आप भी मार देते… आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या…?
.
रवि: मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पहला दोस्‍त : अरे सुनील, ये बस न‍िकर पहनकर कहां जा रहे हो। ये कैसा फैशन है।

दूसरा दोस्‍त च‍िढ़कर : ये फैशन नहीं है।

मेरी पत्‍नी कार लेकर न‍िकली थीं,

अब जुर्माना भरकर आ रहा हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मां अपने तोतले बेटे से बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *