वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़े बदलावों की घोषणा हुई है। टी20 टीम की कप्तानी अब शे होप को सौंपी गई है, जबकि क्रेग ब्रेथवेट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है।
टी20 फॉर्मेट में शे होप को मिली नई जिम्मेदारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रोवमैन पॉवेल की जगह टी20 टीम का नया कप्तान शे होप को बनाया है। पॉवेल मई 2023 से इस भूमिका में थे और उनकी अगुआई में टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 तक पहुंची थी। अब वनडे टीम की कप्तानी के साथ-साथ होप को टी20 की जिम्मेदारी भी मिल गई है।
हेड कोच डैरेन सैमी ने भी शे होप को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया। उनके अनुसार, होप शांत स्वभाव के हैं, गेम की गहरी समझ रखते हैं और लीडरशिप की काबिलियत रखते हैं।
होप का टी20 करियर
शे होप ने अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 847 रन बनाए हैं। उनका औसत 26 और स्ट्राइक रेट 138 का रहा है। हालांकि, टी20 में उनका अनुभव सीमित है, लेकिन वनडे और टेस्ट में वह अनुभवी खिलाड़ी हैं।
क्रेग ब्रेथवेट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ है। क्रेग ब्रेथवेट ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उनकी अगुआई में टीम ने 1990 के बाद पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीता था और सीरीज को 1-1 से बराबर किया था।
ब्रैथवेट का कप्तानी रिकॉर्ड
39 टेस्ट मैचों में कप्तानी
10 मैचों में जीत, 22 में हार, 7 मुकाबले ड्रॉ
98 टेस्ट में 5935 रन, 33 की औसत
12 शतक और 51 अर्धशतक
ब्रैथवेट ने अपने कप्तानी कार्यकाल में टीम को कई अहम जीत दिलाई, लेकिन अब वह बल्लेबाज के तौर पर अपना पूरा ध्यान प्रदर्शन पर केंद्रित करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:
दिलजीत दोसांझ ने चमकाया ‘चमकीला’ का नाम, रवि किशन और कानी कुसरुति को भी बड़ी जीत