मजेदार जोक्स: अच्छा ये बताओ कि दुनिया में

टीचर (रिंकू से): अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?

रिंकू: अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं।

दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत। बाकी तो सब विदेश हैं न।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

प्रेमिका: हम कहां जा रहे हैं?

रिंकू: बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर।

प्रेमिका: तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?

रिंकू: डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला…जब ब्रेक फेल हुए!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू दर्जी के पास गया और उससे पूछा: पैंट की सिलाई कितनी में होगी?

दर्जी बोला: 300 रुपए…

रिंकू: और निक्कर की…?

दर्जी: 100 रुपए…

रिंकू (कुछ देर सोचकर): तो ऐसा करो निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रमेश: अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की ज़रूरत पड़ी तो, मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।

रिंकू: मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?

रमेश: नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी इस्तेमाल न हुआ हो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *