स्किन टाइट ड्रेस पहनना नोरा फतेही के लिए बना आफत, Oops मोमेंट का हुईं शिकार

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अपने फैशन स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस जो भी पहनती हैं उसमें कमाल लगती हैं. हालांकि कई बार अपने स्किन टाइट कपड़ो की वजह से उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार भी होना पड़ता है.

नोरा ‘सिटाडेल’ की प्रीमियर नाइट पर खूबसूरत स्किनटाइट ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं. इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने अपने कर्व्स को जमकर फ्लॉन्ट किया. अपने लुक को नोरा ने स्टाइलिश हील्स के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस का आउटफिट इतना स्किनटाइट था कि जब वह पैपराज़ी के लिए पोज दे रही थीं तो उस दौरान वह “ऊप्स मोमेंट” का शिकार हो गईं. अब नोरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नोरा फतेही हाल ही में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, मौनी रॉय और अपारशक्ति खुराना के साथ यूएस से टूर से लौटी थी. द एंटरटेनर्स टूर खत्म करने के बाद नोरा फतेही ने अपने फैंस को अपनी परफॉर्मेंस की झलकियों की एक सीरीज भी शेयर की थी.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब नोरा फतेही ने ग्लोबल स्टेज पर अपने स्किल को शोकेस किया है. उन्होंने पिछले साल कतर में बाल्कीस, रहमा रियाद और मनाल के साथ फीफा वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉरमेंस दी थी. ग्रुप ने “लाइट द स्काई” पर परफॉर्म किया था जिसे देखकर ऑडियंस मंत्रमुग्ध हो गई थी.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है अमरूद फायदे के साथ साथ नुकसान भी करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *