मजेदार जोक्स: हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट- Sir,हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है,

जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं

सर (खुश होते हुए)- वाह ! क्या बात है, क्या चीज है वह ?

स्टूडेन्ट-छेद, सर।

दे थप्पड़, दे थप्पड़।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन: तुम बहुत खूबसूरत हो।

लड़की: ओह जानू।

रोहन: तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।

लड़की: सच में?

रोहन: हां।

लड़की: और क्या कर रहे हो अभी

रोहन: मज़ाक।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एग्जाम हॉल में रोहन चुपचाप बैठा था।

टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?

रोहन- कुछ आ ही नहीं रहा।

टीचर- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा।

रोहन- हां। टीचर- क्या? पप्पू- रोना !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बस मे पास वाली सीट खाली पङी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *