मजेदार जोक्स: हम पति-पत्नी तमिल सीखना

टिंकू: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं।

बंता: वो क्यों?

टिंकू: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है,

हम सोच रहे हैं कि जब तक वो बोलने लगे, उसस पहले हम तमिल सीख लें।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी: क्या बात है साहब, पहले आप मुझे 100 रुपए देते थे,

बाद में 50 और अब बस 25 रुपए ही देते हैं।

साहब: पहले में कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक

बच्चा भी हो गया है।

भिखारी: वाह साहब! आप अपने पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति: पत्नी को मूवी देखने जाना था।

टिंकू काफी देर से इंतजार कर रहा था।

टिंकू (चिल्लाते हुए): अरे और कितनी देर लगाओगी?

पत्नी (गुस्से में): चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच

मिनट में आ रही हूं! समझ में नहीं आता…??😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दोस्त: किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?

टिंकू: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे।

दोस्त की बात सुनकर टिंकू वहीं बेहोश हो गया…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी छत से नीचे गिर गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *