मजेदार जोक्स: हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते

लल्लू- Hello, कौन?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा।
लल्लू- (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे, तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।
लल्लू- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आंटी- बेटी, शादी हो गई तुम्हारी?
लड़की- जी आंटी!
आंटी- लड़का क्या करता है?
लड़की- अफसोस करता है आंटी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लल्लू और उसकी बीबी में झगड़ा हो रहा था।
बंता जोर से चिल्लाया-आखिर तुम मुझे समझती क्या हो ?
क्या मैं तुम्हारा पालतू कुत्ता हूं जो तुम्हारा हर हुक्म मानूं।
पत्नी ने आसमान की ओर देखकर कहा-
हे भगवान ! मुझे नर्क में भी जगह मत देना जो मैंने इन्हें कभी भी कुत्ता समझा हो…
फिर लल्लू से बोली- और अब तुम मुझ पर इस तरह भौंकना बन्द करो !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रातभर मुझे नींद नहीं आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *