मजेदार जोक्स: आज हम बहुत खुश हैं

अकबर-आज हम बहुत खुश हैं,

सारे कैदियों को रिहा कर दिया जाये,

जेल से एक बूढ़ा भी निकल के आया,

अकबर -तुम तो बहुत बूढ़े हो, कब से यहां बंद हो ?

बूढ़ा कैदी-हुजूर आपके पिताजी के ज़माने से कैद हूं,

अकबर रोते हुए बोला- इसको फिर से कैद में डाल दो, ये हमारे बापू की आखिरी निशानी है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू आज कॉलेज से जल्दी घर आ गया अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया,

राजू -क्या कर रही हो?

लड़की-मेल निकाल रही हूं यार

राजू -हां, सर्दी के मौसम में कम नहाते हैं तो मेल जम ही जाता है

लड़की- मैं ऑफिस में हूँ, ई-मेल निकाल रही हूं, साला बेरोजगार😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक औरत बच्चे को सुला रही थी

औरत-सो जा डिप्लोमा सो जा

राजू -ओ ताई तू ये बच्चे को डिप्लोमा क्यों कह रही है

औरत-अरे ये डिप्लोमा ही तो है

राजू – कैसे ?

औरत-हमारी बेटी शहर डिप्लोमा लेने गई थी

ये लेके आई इसलिए यही डिप्लोमा है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरे दोस्त के परदादा जी का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *