वाटरमैन राजेन्द्रसिंह ने किया जलाशयों का दौरा

जल संरक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने आज भीलवाड़ा शहर में स्थित तीन जलाशयों का दौरा किया।

श्री सिंह ने शहर के बीचोंबीच स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के सामने नेहरू तलाई, तेजाजी चौक में गांधी सागर तथा पटेल नगर में मानसरोवर झील का अवलोकन किया। पर्यावरणविद़् बाबूलाल जाजू ने वाटरमैन राजेंद्र सिंह को तीनों स्थानों का अवलोकन करवाया।

प्राचीन गांधी सागर एवं नेहरू तलाई में मल-मूत्र वाले पानी एवं कचरे को देख अचंभित एवं आक्रोशित हुए वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने नगर परिषद एवं जिला कले€टर से झीलों को प्रदूषण मुक्त कर प्राकृतिक सौंदर्यकरण एवं नौका विहार की सौगात शहरवासियों को देने का आह्वान किया।

श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांधीसागर झील को सुंदर एवं संरक्षित करने के लिए एनजीटी से जुर्माना भी हुआ। अब सजा बाकी है। इसके बावजूद इसके सौंदर्यीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांधीसागर के सौंदर्यीकरण एवं विकास पर 5 करोड़ रुपए खर्च हो चुके, फिर भी ये झील वैसी नहीं है, जैसी होनी चाहिए।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *